यह एक कीड़ा है, जो विश्व भर में पाया जाता है। छात्रकोश के निर्माण के समय हम इसका हिंदी शब्द ढूँढ़ते रहे, नहीं मिला। कामिल बुल्के ने इसे ‘चिउरा’ कहा है. जो आम बोलचाल का नहीं लगता, मालूम नहीं कि यह कितना प्रचलित है. राजपाल अंग्रेजी – हिंदी कोश में हरदेव बाहरी ने इसे ‘व्याध पतंग’ कहा है, जबकि उन्हीं के राजपाल हिंदी – अंग्रेजी कोश में ‘व्याध’ का उल्लेख ही नहीं है. फिर ‘पतंग’ शब्द गलत है, मालूम नहीं कि यह कोशकार की गलती है या छपाई की. गूगल अनुवाद इसे ‘ड्रैगन मक्खी’कहता है। इस शब्द के मानकीकरण के लिए उपयुक्त होगा कि हम देखें कि हिंदी की अधिकतर बोलियों में इसका क्या नाम है। पाठकों की सूचना का स्वागत है। क्या आप अपनी बोली का शब्द दे सकते हैं जिससे हम बहुप्रचलित शब्द को मानक मान लें?
“போடா, நீ தான் ரொம்ப கொக்கோ” என்று சொல்கிறோம். இது சரியான சொல்வழக்கா? இதில் வரும் சொல் ‘கொக்கு’ தானா அல்லது வேறு ஏதாவதா? இதற்கு வேறு ஒரு வழக்கும் இருக்கிறது. “போடா, நீ தான் ரொம்ப கொம்போ” என்றும் வழங்குவது உண்டு. எது சரி என்று அன்பர்கள் தெரிவிக்க முடியுமா?
Linguistic jokes
छोटू रोता हुआ आया. माँ ने पूछा – क्यों रो रहे हो?
छोटू – भैया नेकले के छिलके पर पैर रखा तो फिसलकर गिर पड़ा.
माँ – इसमें रोने की क्या बात है? मैं होती तो हँस देती.
छोटू – (उदास होकर) हाँ, मैं भी हँसा था.
Father: Son, what is on the TV?
Son: Nothing, just a pen and a piece of paper.
Father: I was asking about your programme.
Son: I will go out to play in the afternoon and come late in the evening.
Father: Are you not watching the TV?
Son: There is no need to watch it. It is properly fixed on the wall.
Father: Are you out of your mind?
Son: No, I am only out of money.
A puzzle
Can you think of a sentence that consists, seemingly, only of four nouns and all of them relate to the body?
The answer is – Foot heads arms body.